लुधियानाः टिब्बा नहर पुल के पास भाई दूज के दिन दर्दनाक सड़क हादसे में मां और एक वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन भाई दूज का त्योहार मनाकर वापस ससुराल जा रही महिला और उसकी एक वर्षीय बेटी को क्रेन चालक ने कुचल दिया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला की अस्पताल में मौत हो गई और बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक महिला की पहचान रीना और बच्ची यशिका के रूप में हुई है।
मां-बेटी के शव को प्राइवेट अस्पताल में रखवाया गया है। वहीं पुलिस ने क्रेन ड्राइवर को काबू कर लिया है। पुलिस को जानकारी देते हुए मृतक रीना के पति रविंदर कुमार निवासी गांव बेनड़ा संगरुर ने कहा कि वह पत्नी रीना के साथ त्योहार होने के कारण उसके मायके आया हुआ था। बेटी यशिका और पत्नी के साथ वह बाइक पर वापस अपने घर संगरूर जा रहे थे। साहनेवाल से डेहलों की तरफ जाते समय जब वह टिब्बा नहर पुल को पार करने लगे तो तेज रफ्तार क्रेन ड्राइवर नितीश ने लापरवाही से उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के कारण बाइक असंतुलित हो गई। जिस कारण रीना और बेटी यशिका क्रेन की तरफ गिर गई। क्रेन का अगला पहिया उनके ऊपर चढ़ गया। मौके पर ही यसीका की मौत हो गई। घायल अवस्था में रीना को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने भी उपचार दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने टिब्बा रोड नजदीक रहने वाले आरोपी नितीश को काबू करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आज मां-बेटी का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।