
6 दिनों में कई वारदातों को दे चुके अंजाम लुटेरे, पुलिस के हाथ खाली
लुधियानाः गांव चंडीगढ़ रोड नीची मंगली में कार सवार 5 लुटेरों द्वारा जमकर गुंडागर्दी की। अब लुटेरों ने समराला में भी किसी वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद नीची मंगली में लुटेरों ने एक साइकिल सवार खिलौने बेचने वाले व्यक्ति को बेसबाल के डंडों से पीटा और हवा में दो फायर किए। जब तक गांव के लोग इक्ट्ठे होते तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल व्यक्ति का नाम जसबीर सिंह है। जानकारी देते हुए घायल जसबीर के भाई रविंदर सिंह ने बताया कि जसबीर रात के समय काम से वापिस आकर अपने 3 दोस्तों के साथ गांव नीची मंगली के सरकारी स्कूल के पास खड़ा था। इस बीच वहां एक KIA कार आकर रुकी और उसमें से 5 लोग लोग बैठे थे।
उन लोगों ने जसबीर को साइकिल सड़क से हटाने के लिए कहा। जसबीर ने उनसे कहा कि वह साइकिल हटा रहा है इतने में सभी बदमाश कार से नीचे उतर कर आए। उन लोगों ने बेसबाल के डंडों और धारदार हथियारों से जसबीर को पीटा। गांव के लोगों को इक्ट्ठा होते देख बदमाश हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। लुटेरों ने दो गोलियां गांव में चलाई है। घायल जसबीर को सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। रविंदर सिंह ने कहा कि मौके पर थाना फोकल प्वाइंट से पुलिस आई थी।
पुलिस अधिकारियों ने उन्हें खुद कहा कि बदमाशों ने धर्मकोट से कार लूटी है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस जल्द बदमाशों को दबोच लेगी। बता दें कि यह वही लुटेरे है, जिन्होंने मोगा में पिछले 5 दिनों में 4 वारदातों को अंजाम दिया था। दरअसल, 5 लुटेरे मोगा में पहले गैराज में ठीक होने के लिए आई गाड़ी I-20 लूटकर फरार हो गए थे। मोगा के डीएसपी लवप्रीत के अनुसार I-20 के बाद लुटेरों ने पेट्रोल पंप के कर्मियों से 10 हजार की नगदी छीनी, फिर आढ़तिये से 4 लाख की नगदी छीनी।
इस दौरान पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी से भाग रहे लुटेरों की गाड़ी I-20 रास्ते में खंभे से टकरा गई। जिसके बाद लुटेरे एनआरआई से KIA कार छीनकर फरार हो गए। KIA कार में एनआरआई के 2.5 तोले सोना, 7 तोले चांदी, 17 हजार की नगदी, आई फोन और एक सैमसंग का फोन था। उक्त पांचों लुटेरों को मोगा पुलिस तालाश कर रही है, लेकिन अब लुटेरों ने लुधियाना में फायरिंग की। हैरानी की बात यह है कि पिछले 6 दिनों से लुटेरों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। जबकि लगातार घटनाओं को अंजाम देने को लेकर अब लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।