लुधियानाः खन्ना में स्थित स्कूल में मेले के दौरान हादसा होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार अमलोह रोड पर स्थित स्कूल में दिवाली मेले के दौरान झूला टूट गया। झूला टूटने के दौरान झूले में 10 से ज्यादा बच्चे फंसकर कई नीचे गिर गए। वहीं बच्चों की चीखपुकार सुनकर स्टाफ और परिजनों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में बच्चों के माता-पिता और स्कूल स्टाफ ने बच्चों को नीचे उतारा।
हादसे के दौरान गनीमत यह रही किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई है। लेकिन इस को लेकर स्कूल प्रबंधन पर बड़े सवाल खड़े हो गए है। परजिनों द्वारा प्रशासन पर सुरक्षा प्रबंधों की अनदेखी के आरोप लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि घटना के समय स्कूल में ‘दिवाली मेला’ मनाए जाने के कारण बड़ी संख्या में बच्चे पेरेट्ंस के साथ मौजूद थे।
घटना के दौरान झूले का कुछ हिस्सा ही टूटा था। अगर पूरा झूला टूट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के दौरान मौके पर मौजूद परिजनों और स्टाफ ने झूला टूटने के दौरान तुरंत बच्चों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। लेकिन हादसे के चलते बच्चों में दहशत का माहौल पाया गया।