लुधियानाः नगर निगम चुनावों को लेकर आज सीएम भगवंत मान और पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा की अगुवाई में आप पार्टी द्वारा रोड निकाला जा रहा है। रोड शो के दौरान उन्होंने लुधियाना के मतदाताओं से आप उम्मीदवारों को जिताने के लिए झाड़ू का बटन दबाने की अपील करते हुए आप की ओर से दी गई 5 गारंटी का भी जिक्र किया।
रोड शो के दौरान सीएम भगवान सिंह मान ने कहा कि आज मैं घूमर मंडी में आया हूं, यह मार्केट मेरे लिए कोई नई मार्केट नहीं है। मैंने अपने करियर की शुरुआत इसी मार्केट से की थी। रोड शो के दौरान सीएम मान ने कहा कि, मैं आज सभी से यह निवेदन करने आया हूं कि निगम चुनाव में EVM में जहां भी झाड़ू का बटन दिखे, उसे दबा दो। पहले निगमों में कभी विकास हुआ ही नहीं। भगवंत मान ने कहा कि यदि विकास कार्य में कोई कमी रह जाए तो अगली बार लोग वह किस चेहरे से वोट मांगने आएंगे।
इसलिए विकास करना उनकी पहल है। भगवंत मान ने कहा कि जहां भी जाते है लोगों का प्यार मिल रहा है। लेकिन बाकी पार्टियों का यह हाल है कि लोग उनसे हाथ मिलाने से भी डरते है कि कहीं अंगूली से अंगूठी ही न उतार लें। मान ने कहा कि मैं लुधियाना की एक एक सड़क से परिचित हूं। शहर का नक्शा मेरे को पता है। मुझे पता है कि कहां क्या दिक्कत लोगों को आ रही है। मुझे खुद नहीं पता था कि मैं कभी लुधियाना आऊंगा। मेरे करियर की शुरुआत ही यहीं से हुई है। लुधियाना ने मुझे बहुत प्यार दिया है।
आरती चौक से रोड शो शुरू करेंगे जो घुमार मंडी तक चलेगा। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। यह रोड शो पूर्व कांग्रेस मंत्री भारत भूषण आशु के गढ़ में निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि हलका पश्चिम के वोटरों को लुभाने के लिए करीब 1 किलोमीटर का रोड शो निकाला जा रहा है। वहीं वार्ड नंबर 60 से आप पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की पत्नी डॉ. सुखचैन कौर बस्सी के लिए भी प्रचार करेंगे।