
लुधियानाः जिले के समराला चौक में प्राइवेट गाड़ियों में सवारियां बिठाने को लेकर टैक्सी ड्राइवरों द्वारा विरोध जताया जा रहा है। जिसके चलते आज टैक्सी ड्राइवरों द्वारा जमकर विरोध किया गया। इस दौरान टैक्सी ड्राइवरों ने प्राइवेट गाड़ियों में सवारियां बिठाकर ले जाने वाली गाड़ियों को पुलिस के साथ मिलकर रुकवाया और उनके चालान कटवाए। टैक्सी ड्राइवरों का कहना है कि बला-बला एप्प और इनड्राइव एप्प के जरिए प्राइवेट गाड़ियों में बिठाकर सवारियों को ले जाया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए प्लाजो सिंह खालसा ने कहा कि एप्प के जरिए प्राइवेट गाड़ियों में सवारियों को बिठाकर ले जाया जा रहा है।
जिसमें दूसरे राज्यों से आई गाड़ियां सवारियां लेकर जा रही है, उन्होंने कहा कि ऐसे में वह कहां से रोजगार प्राप्त करेंगे। उन्होंने सरकार से इन एप्प को बंद करने की मांग की है। टैक्सी ड्राइवरों ने कहा कि आज हरियाणा की गाड़ी सहित अन्य गाड़ियों को रोककर उनके चालान पुलिस द्वारा कटवाए गए है। इस दौरान उक्त गाड़ियों पर कोई टैक्सी रजिस्टर नंबर नहीं था, जबकि एक पीबी 01 गाड़ी बला-बला एप्प की थी और उस पर येलो नंबर प्लेट लगी थी, अन्य गाड़ियां बिना येलो नंबर प्लेट की थी। टैक्सी ड्राइवरों ने कहा कि कहा प्राइवेट कारों वाले कंपनियों के एप्प से सस्ते में सवारी उठा कर ले जा रहे है, जिससे उन्हें काफी नुकसान हो रहा है।
वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्राइवेट गाड़ियों में सवारियां बिठाने वालों के खिलाफ एक्शन लेते हुए चालान काटे गए है। पुलिस ने कहा कि 2 गाड़ियां रोकी गई थी, जिसमें एक गाड़ी बिना परमिट के थी, उक्त गाड़ी के पास परमिट ना होने के चलते चालान काटा गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि एप्प को बंद किया जाना चाहिए ताकि ना ही लोग बुक कर सकें और ना ही विवाद हो। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उक्त ड्राइवरों द्वारा गाड़ी को इपाउंड करने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन गाड़ी चालक के पास दस्तावेज होने के चलते वह गाड़ी को इपाउंड नहीं कर सकते थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि फिर टैक्सी चालक उन्हें गाड़ी का मोटा चालान काटने के लिए कहने लगे, जोकि कानून के मुताबिक वह उक्त गाड़ी का बनता चालान काट सकते है। ऐसे में उन्होंने टैक्सी ड्राइवरों को इस मुद्दे को लेकर उच्च अधिकारियों से बात करने के लिए कहा है।