लुधियाना : महानगर में आज वीरवार को शहर के कुछ इलाकों में पावर कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि पावरकॉम सिविल लाइन डिवीजन के अंतर्गत पड़ते कुछ इलाकों में 14 नवम्बर को बिजली की लाइनों की जरूरी मुरम्मत आदि के लिए 11 के.वी. दंडी स्वामी फीडर, 66 के.वी फव्वारा चौक सब-डिवीजन एहतियात के तौर पर बंद रखे जाएंगे।
जिसके चलते सुबह 10 से बाद दोपहर 3 बजे तक मालेरकोटला हाऊस रोड, विश्वामित्र स्ट्रीट, संगत रोड, राजपुर रोड, आकाश पुरी, झंडू चौक और आसपास के इलाकों में बिजली बंद रहेगी।