लुधियानाः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला लुधियाना के ताजपुर रोड़ से सामने आया है। जहां लोगों ने गलियों में लाइटें चुराने वाले चोर को जब काबू किया तो उसने अचानक से लोगों पर फायरिंग कर दी। मिली जानकारी के अनुसार चोर ने 2 गोलियां चलाई। जिसमें से एक गोली मोहल्ला निवासी को छू कर निकल गई जबकि दूसरे गोली एक युवक के पेट के आर-पार हो गई।
Punjab News: Shani मंदिर के पास लाइटें चोरी करते बदमाशों ने चलाई गोलियां, एक घायल more info: https://t.co/WszF4dma58… #PunjabNews #CCTV #BreakingNews pic.twitter.com/w87ZH3Q2Zn
— Encounter India (@Encounter_India) November 4, 2024
उक्त युवक का प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की सीसीटीवी भी सामने आई है। दरसअसल, ताजपुर रोड नजदीक शनि मंदिर में जगदीशपुरा इलाके में कुछ दिनों से गलियों से लाइटों की लड़ियां चोरी हो रही थी। घरों के बाहर लगी कई लोगों की लाइटें कट भी गई थी। चोर से परेशान लोगों ने इलाके में सीसीटीवी कैमरे चैक किए। इसके बाद आज सुबह कुछ लोगों ने सीसीटीवी कैमरे में दिखा व्यक्ति अचानक गली में घुमता देख लिया। उस व्यक्ति को जैसे ही लोगों ने पकड़ा तो उस ने अचानक से हाथ में पकड़े थेले से फायर कर दिया।
गोली प्रिंस नाम के युवक के पेट पर लगी। प्रिंस के पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि बदमाश मौके से भाग गया। उनके बेटे ने घर आकर बताया कि कोई भी गली में न निकले। बदमाश चोर गोलियां चला रहा है। प्रिंस की बनियान से खून बहता देख उसके परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल प्रिंस का आपरेशन चल रहा है। वहीं मौके पर CIA-2 और थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस भी पहुंची। पुलिस के हाथ घटना की सीसीटीवी लगी है। आरोपी को जल्द दबोचने का पुलिस दावा भी कर रही है।