लुधियानाः किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरना लगाया हुआ है। वहीं खनौरी बॉर्डर पर पिछले 17 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है। हालांकि डॉक्टरों ने उनकी सेहत पर नजर बनाई हुई है। डल्लेवाल की हालत नाजुक के बाद एक बार फिर से किसान आंदोलन को लेकर मामला गरमा गया है। राकेश टिकैत भी आज डल्लेवाल से मुलाकात करने पहुंचे, जहां उन्होंने अन्य किसान जत्थेबंदियों से भी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की है।
दूसरी भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल का भी किसान आंनदोलन को लेकर बयान सामने आया है। इस दौरान ग्रेवाल ने भाजपा नेताओं को किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान ना देने की अपील की है। ग्रेवाल ने कहाकि आज मीडिया पर किसानों को लेकर रामचंद्र झांगड़ा का विवादित बयान चल रहा है, लेकिन ऐेसे समय पर किसी को भी कड़वाहट बढ़ाने वाला बयान नहीं देना चाहिए।
जो खालसा है वह महिलाओं और अन्य लोगों की सुरक्षा करने के लिए है ना कि गुनाह करने के लिए है, वह गुनाह को रोकते है और इस दौरान वह अपनी जान भी दे देते है। किसान आंदोलन में उन लोगों ने काफी संघर्ष किया है हो सकता हैकि कोई शरारती अनंसर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है, लेकिन आंनदोलन शुद्ध किसान आंदोलन था। उन्होंने कहा कि अगर इस घटना को लेकर हो सकता है किसी का मन दुखा है लेकिन भाजपा ऐसे कामों में नहीं आती। वहीं सभी को नसीहत दी है कोई भी कड़वाहट भरा बयान ना दें।
उन्होंने कहा कि इस समय डल्लेवाल की जान बचाने की जरूरत है और पंजाब सरकार जल्द से जल्द बीच बचाव करके मांगों को पूरी करवाए और मसले को खत्म किया जाए। पंजाब के लिए यह चिंता का विषय है पहले की पंजाब का काफी नुकसान हो चुका है। वहीं पंजाब पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप पार्टी को कोई चिंता नहीं और वह इस बात की सुपारी देते है कि प्रधान मंत्री का चेहरा खराब किया जाए।