कैबिनेट मंत्री हरदीप मुंडिया, सांसद संजीव अरोड़ा सहित विधायक पप्पी का आया बयान
लुधियानाः जिले में आप पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं इस घटना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित आप पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा ने गहरा दुख प्रगट किया। मिली जानकारी के अनुसार कुछ देर में मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरप्रीत गोगी के घर पहुंच रहे है। ऐसे में गोगी की मौत की खबर सुनते ही उनके घर के पास आने वाले बाजार को लोगों ने बंद कर दिया है। वहीं जिस एंबुलेंस में गुरप्रीत गोगी की पार्थिव देह लाई जाएगी, उसे फूलों से सजाया गया है। गोगी की मौत को लेकर सांसद संजीव अरोड़ा, विधायक पराशर पप्पी और कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया का बयान सामने आया है। मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया गोगी के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह न केवल परिवार बल्कि लुधियाना के लोगों और पार्टी के लिए भी बड़ी क्षति है।
वहीं आप पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा ने गुरप्रीत गोगी के जाने से दुख प्रगट करते हुए कहा कि विधायक गुरप्रीत गोगी के जाना घाटा पार्टी को नहीं पर लुधियाना वासियों को भी हुआ है। उन्होंने कहा कि वह खुशमिजाज व्यक्ति थे और लोगों की समस्याओं के हल के लिए पार्टी में खुलकर बात करते थे और उसे हल करवाते थे। उन्होंने कहा कि घाटा किसे का पूरा नहीं होता, लेकिन भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और परिवार के दुख सहन करने की शक्ति दें। मुझे कई बार स्कूलों सहित अन्य काम करवाने के लिए कहते रहे। वहीं पार्किंग रोड़ सहित कई मुद्दों को लेकर उनके साथ बातचीत करते हुए हल करवाने के लिए कहते रहते थे।
वहीं विधायक पराशर पप्पी ने कहा कि हमारा रंगला वीर बिछोड़ा देकर चला गया। यह घाटा कभी पूरा नहीं हो सकता। लुधियाना वासियों सहित हमारा वीर हमें बिछोड़ा देकर चला गया। विधायक ने कहा कि 40 साल से पहले हम दोनों भाई थे और हमारे भाई का बिछोड़ा हो गया। विधानसभा का एक हीरा चला गया, जोकि उनके साथ विधानसभा में बेबाक बात को रखता था। विधायक ने कहा कि गुरप्रीत गोगी ने हलके का विकास भी किया है और पार्टी में लुधियाना के मुद्दों को बेबाक तरीके से रखता था। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले कल उनकी गोगी से बात नहीं हुई लेकिन परसों वह गुरप्रीत गोगी के साथ 8 से 9 घंटे का समय व्यतीत किया था।