भाजपा नेताओं ने लगाया धरना, रखी ये मांग
लुधियानाः सूफिया चौक के पास स्थित होटल में देर रात भाजपा नेता द्वारा शराब बांटने के आप पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आरोप लगाए गए थे। इस मामले में देर रात तक चली पुलिस जांच के बाद पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी के पति गुरदीप टीटू सहित अन्य समर्थकों पर FIR दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई। वहीं पूर्व पार्षद पर मामला दर्ज होने को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी रोष पाया जा रहा है।
जिसको लेकर आज पंजाब भाजपा की लीडरशिप सहित केंद्रिय मंत्री रवनीत बिट्टू कमिश्नर दफ्तर गिरफ्तारियां देने पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेता कमिशनर दफ्तर के बाहर धरना लगाकर बैठ गए है। कमिश्नर दफ्तर के बादर धरने में रवनीत बिट्टू, पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अनिल सरीन, कैशियर गुरदेव शर्मा देबी और रजनीश धीमन सहित कई दिग्गज लीडर मौजूद है। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि जब तक आप पार्टी पर पर्चा दर्ज नहीं होता उनका धरना जारी रहेगा। इस मामले को लेकर कमिश्नर दफ्तर के बाहर भाजपा द्वारा जमकर हंगामा किया जा रहा है।