
लुधियानाः थाना साहनेवाल के अधीन आते इलाके में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने पहले नाबालिग को दोस्ती के जाल में फंसाया। उसे अपने कमरे बुला कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए। किशोरी के प्रेग्नेट होने के बाद आरोपी उसे गर्भपात की दवाई भी देता रहा लेकिन जब किशोरी को 5वां महीना गर्भ का शुरू हो गया और पेट बाहर आने लगा तो आरोपी फरार हो गया। पीड़ित किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ने उन्हें बताया कि आरोपी अंशू ने उसे बातों में उलझा कर उससे दोस्ती कर ली।
वह उसे कई बार अपने कमरे में बुलाया था। कमरे में उसने उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जिस कारण किशोरी गर्भवती हो गई। इस समय किशोरी 5 महीने के गर्भवती है। अंशू ने करीब 3 महीने पहले उनकी बेटी को गर्भपात करने की दवाई भी खिलाई। अब आरोपी उनकी बेटी के साथ रेप और प्रेग्नेट करके कमरा खाली करके फरार हो गया है। इस केस में थाना साहनेवाल की पुलिस ने आरोपी अंशू के खिलाफ धारा 64 BNS और 6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।