लुधियाना। जिले के वार्ड नंबर 60 में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह बब्बल ने अपने क्षेत्र में एक प्रचार सभा आयोजित की। इस सभा में कांग्रेस की ममता आशु भी पहुंच गईं, जिससे माहौल गरमा गया। गुरप्रीत सिंह बब्बल ने वार्ड के लोगों से मिलने और अपनी पार्टी के लिए समर्थन मांगने के लिए एक सभा आयोजित की थी।
ममता आशु के पहुंचने पर गरमाया माहौल
सभा के दौरान कांग्रेस की ममता आशु भी वहां पहुंच गईं। उनके वहां आने पर माहौल में अचानक गरमा गया। ममता आशु ने उपस्थित लोगों से बातचीत की और अपने लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा, ये हमारे लोग हैं और हम उनसे मिलने आए हैं। इस पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने नाराजगी जाहिर की।
गुरप्रीत बब्बल ने लगाया ये आरोप
गुरप्रीत सिंह बब्बल ने ममता आशु पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे हार के डर से हमारे कार्यक्रम में आई हैं। उन्होंने कहा, “ममता आशु ने हमारे कार्यक्रम में आकर माहौल खराब करने की कोशिश की है। यह बिल्कुल गलत है कि कोई उम्मीदवार हमारे प्रचार कार्यक्रम में आकर वोट मांग रहा है।”
ममता आशु ने क्या कहा?
ममता आशु ने मीडिया से बातचीत में इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “यह आरोप पूरी तरह गलत है कि मैं आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार में पहुंचकर अपने लिए वोट मांग रही थी। दरअसल, मैं वहां से गुजर रही थी और वहां अपने कुछ परिचित लोग मौजूद थे। मैंने सिर्फ उनसे हालचाल पूछा।