लुधियानाः जिले के जगराओं से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सिधवां बेट रोड पर गांव तपड़ हरनिया में बनी एपी रिफाइनरी में उस समय भगदड़ मच गई, जब फैक्ट्री के अंदर पड़ी पराली में अचानक आग लग गई। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है। पराली को आग लगने से उठे धुंए के गुबार के कारण आसपास के गांवों में काफी धुआं फैला गया। धुएं के कारण आमजन का सांस लेना मुश्किल हो गया। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड दफ्तर की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन पराली में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही थी। जिसके बाद एक के बाद एक फायरब्रिगेड की 6 गाड़ियां घटना स्थल पहुंची।
रिफाइनरी फैक्ट्री में पराली भारी मात्रा में पराली के ढेर लगे हुए थे। इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मियों ने पराली से धुआं उठते देखा। कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना फैक्ट्री मालिक समेत फायर ब्रिगेड को दी। इससे पहले फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचती उससे पहले हवा तेज होने के कारण आग बहुत ज्यादा बढ़ गई जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग के कर्मियों समेत फैक्ट्री कर्मी भी आगे बुझाने में जुट गए।