लुधियानाः बस स्टैंड के नजदीक 25 रुपए की सवारी को लेकर भारी हंगामा हो गया। जहां ई-रिक्शा चालक और ऑटो चालक ने एक-दूसरे पर गालियां निकालने के आरोप लगाए। मामले की जानकारी देते हुए अरुण कुमार ने बताया कि उसकी टांगों में दिक्कत होने के चलते वह चल नहीं सकता। जिसके कारण वह ई-रिक्शा चलाता है। ऐसे में बस स्टैंड के पास सवारियां अपनी ई-रिक्शा में बिठाकर गुजारा करता है। लेकिन ऑटो चालक द्वारा उसे सवारियां बिठाने को लेकर उसके साथ विवाद किया जा रहा है और गालियां निकाली जा रही है। अरुण का आरोप है कि ऑटो चालकों ने अपना अड्डा बनाया हुआ है और वह किसी ई-रिक्शा को यहां पर खड़ा नहीं होने देते।
अगर कोई सवारी लेने के लिए खड़ा होता है तो उसे गालियां निकालते है। वहीं दूसरी ओर ऑटो चालक जगविंदर सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा चालक द्वारा गालियां निकाली गई। ऑटो चालक ने कहाकि जब उसे ई-रिक्शा आगे करने को लेकर कहा तो गालियां निकालने लगा। चालक का कहना है कि ई-रिक्शा चालक गेट के आगे ई-रिक्शा खड़ी करके जाम लगा देते है। वहीं ई-रिक्शा चालक ने ऑटो चालक द्वारा लगाए आरोपों को बेबुनियाद बताया है और वह कैमरे के साथ ऑटो चालक के पांव पकड़ कर कह रहा है कि अगर उससे कोई गलती हुई तो वह माफी मांगता है, लेकिन मैंने कोई गाली नहीं निकाली। अरुण का आरोप है कि ऑटो चालक उसे यहां पर काम नहीं करने देते। जबकि ऑटो चालक का कहना है कि वह किसी ई-रिक्शा चालक को नहीं रोकते।
अरुण उन पर गलत आरोप लगा रहा है। वहीं दोनों पक्षों द्वारा हंगामे की सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऑटो चालक और ई-रिक्शा चालकों द्वारा सड़क को जाम कर दिया जाता है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कई बार दोनों को चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन कुछ समय बाद फिर मर्जी से चालक गाड़ियां सड़क पर खड़ी कर देते है, जिससे ट्रैफिक जाम लग जाता है। ट्रैफिक अधिकारी ने कहा कि वह रोजाना ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले ऑटो चालक और ई-रिक्शा चालकों का चालान काटते है। उन्होंने कहा कि वह 3 महीने से यहां पर नाकेबंद करके कार्रवाई कर रहे है। उन्होंने कहा कि रोजाना 20 चालान उनके द्वारा किए जा रहे है।
इस दौरान पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह अपील करते है ऑटो चालकों को स्टैंड दिया जाए। उन्होंने कहा कि 100 ऑटो में से 20 लोग वर्दी पहनते है, बाकी के लोग वर्दी नहीं पहन रहे। काफी देर तक हंगामा होने के बाद पुलिस अधिकारी ने कहाकि गलत ऑटो खड़े करने और बिना वर्दी के ऑटो चलाने वालों का चालान काटा जाएगा। वहीं दूसरे पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऑटो चालकों का बस स्टैंड के अंदर स्टैंड बना हुआ है, लेकिन यहां पर बाहर से आकर ऑटो चालकों द्वारा गाड़ियां खड़ी की जाती है। उन्होंने कहा कि अब रूल की उल्लघंना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।