लुधियानाः दिल्ली कूच्च से पहले किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने का मामला सामने आया था। दरअसल, मामले की जानकारी किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि देर रात करीब 2 बजे डल्लेवाल को खनौरी बॉर्डर से उठा लिया गया है। उन्हें कहां ले गए हैं, इसकी जानकारी नहीं है। जिन्होंने डल्लेवाल को उठाया है, उनमें कई पुलिसवाले हिंदी भाषा बोल रहे थे।
वहीं इस मामले को लेकर DIG Mandeep Sidhu का बयान सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए डीआईजी मनदीप संधू ने कहा कि आज किसान यूनियन सिद्धपुर की ओर से अनशन से बैठने का ऐलान किया हुआ था। डीआईजी ने कहा कि किसान सीनियर नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा किसानी मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर में मरनव्रत रखा जाना था।
डीआईजी ने कहा कि इस मामले में प्रशासन इस कारण चुप था कि एक तो उनकी उम्र ज्यादा है और दूसरा उनकी सेहत को प्रशासन द्वारा ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि जब मरनव्रत का ऐलान होता है तो उस दौरान लोगों का इकट्ठ ज्यादा हो जाता है। डीआईजी ने कहा कि इकट्ठ के कारण कई बार सेहत बिगड़ने के कारण मौजूदा व्यक्ति को समय पर सुविधाएं नहीं मिल पाती। डीआईजी ने कहाकि उनकी सेहत सहित अन्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डल्लेवाल को डीएमसी अस्पताल में ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि जहां उनकी मेडिकल चैकअप करवाया जा रहा है।