लुधियानाः जिले में आप पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत के मामले में शहर में शोक की लहर छा गई। गुरप्रीत गोगी के पार्थिव देह के लिए एंबुलेंस को फूलों से सजाया गया। जिसके बाद डीएमसी अस्पता में गोगी के पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव देह घर पर लाया गया। वहीं पंडित ने बताया कि 3 बजे विधायक गोगी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसको लेकर श्मशानघाट में तैयारियां कर ली गई है।
वहीं गोगी के मौत की खबर सुनते ही पूर्व कांग्रेस मंत्री भारत भूषण आशु उनके आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार के साथ दुख प्रगट किया। मीडिया से बात करते हुए आशु ने बताया कि वह 15 सालों से इकट्ठे साथ रहे। आशु ने कहाकि भले ही उन्हें गोगी ने विधानसभा चुनावों में हराया हो, लेकिन वह उसके बाद उनसे मुलाकात करते थे और चेहरे पर गोगी के हमेशा मुस्कान बनी रहती थी। आशु ने कहा कि आज भी उन्हें गोगी का चेहरा याद आ रहा है। दोनों की भले ही पार्टी अलग थी, लेकिन अच्छे इंसान होने के नाते कभी भी मतभेद नहीं रखा। दुख की घड़ी में परिवार को सहन शक्ति देने के आशु ने भगवान से प्रार्थना की।
वहीं गुरप्रीत गोगी के मौत की खबर सुनते ही केंद्रिय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू गुरप्रीत गोगी के आवास पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार से दुख प्रगट किया, वहीं मीडिया से बात करते हुए बिट्टू ने कहा कि लुधियाना वासी को भी पता है कि परिवार के 20 साल पुराने रिश्ते है। उन्होंने कहा कि गोगी का स्वभाव काफी अच्छा था, लेकिन उनके जाने का मुझे काफी दुख है। विधायक गोगी के जाने का परिवार का दुख कभी भरा नहीं जा सकता है।