लुधियनाः नगर निगम चुनावों को लेकर सियासत गरमा गई है। वहीं चुनावों को लेकर कांग्रेस प्रधान व सांसद अमरिदंर सिंह राजा वडिंग ने 63 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार कल टिब्बा रोड पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय तलवार की अगुवाई में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई।
इस बैठक में सभी हलकों से दावेदार शामिल हुए और जहां कमेटी पदाधिकारियों के सवालों के जवाब दिए, वहीं आवेदकों का पिछला रिकॉर्ड भी चेक किया गया। आवेदनों की पूरी रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को भेजी गई। जिसके बाद यह पहली सूची जारी की गई है। कांग्रेस अपने पुराने चेहरों पर दांव लगा रही है। कांग्रेस छोड़कर दूसरे राजनीतिक दलों में शामिल हुए पार्षदों की जगह नए चेहरे उतारे जा रहे हैं।