
लुधियानाः पंजाब राज्य के लुधियाना शहर में बीती रात साउथ बाईपास पर एक सेलेरियो कार चालक व्यक्ति द्वारा नाकाबंदी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर कार चढ़ाने का मामला सामने आया है। इस बीच एक ASI घायल हो गया जिसे सिविल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। पुलिस कर्मचारियों ने कार में बैठे दोनों लोगों को काबू कर लिया है।
जानकारी मुताबिक साउथ बाईपास पर डी-मार्ट के पास ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाका लगाया हुआ था। दोराहा की तरफ से सेलेरियो कार चालक तेजरफ्तार से आ रहा था। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने कार रोकने की बजाए मुलाजिमों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिसमें एक ASI सुरजीत सिंह जख्मी हो गए। घायल सुरजीत सिंह को सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया है।
बाता दें कि ड्रंकन ड्राइविंग पर लगाम कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा हर सप्ताह विशेष तौर पर नाकाबंदी की जाती है। बीती रात ट्रैफिक जोन इंचार्ज अवतार सिंह को की टीम द्वारा साउथ बाईपास पर नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान यह घटना हुई। घटना के बाद कार सवार व्यक्तियों को मौके पर काबू कर चौकी मराडो के हवाले कर दिया गया।