फतेहगढ़ साहिबः सरहिंद पटियाला रोड पर भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई। रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पेड़ से टकराकर कार चकनाचूर हो गई। मृतकों की पहचान 23 वर्षीय जश्नप्रीत सिंह निवासी कैथल (पटियाला) और 22 वर्षीय हरप्रीत सिंह निवासी दानीपुर (पटियाला) के तौर पर हुई।
जानकारी के अनुसार, मारुति सुजुकी SX4 में दोनों युवक पटियाला से सरहिंद को आ रहे थे। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज थी। जख्वाली गांव के पास कार बेकाबू हो गई और पेड़ से टकरा गई। कार के बुरी तरह से टुकड़े-टुकड़े हो गए, जिसमें सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।
मामले की जांच कर रहे एएसआई जगजीत सिंह ने कहा कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो वे मौके पर गए। राहगीरों की मदद से कार में फंसे शव बाहर निकाले गए। परिवार वालों के बयान दर्ज करके भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए।