
लुधियाना। काकी पिंड के अधीन आते इलाके में बिजली बोर्ड प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां बिजली की तार टूटकर गिरने से आठवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमन पुत्र नानकू के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक चार भाई बहन हैं। मामले की जानकारी देते हुए मृतक के चाचा ने बताया कि बिजली प्रशासन के कर्मियों द्वारा पीछे से कनेक्शन नहीं काटा गया बल्कि यहां से तार काटी गई है। जैसे ही बिजली कर्मचारी के द्वारा तार काटी गई वह तार सीधे भतीजे के ऊपर गिर गई।
इस हादसे में भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। चाचा ने बताया कि वह अमन को अस्पताल में उपचार के लिए लेकर गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पर जिन्होंने बताया कि उनके गांव में मकान का निर्माण हो रहा था इस दौरान मकान मालिक द्वारा बिजली के कनेक्शन को लेकर सरकारी कर्मियों को बुलाया गया था।
वहीं, इस घटना को लेकर परिजनों ने घटना की सूचना थाना मेहरबान पुलिस को दे दी है। परियों ने बताया कि बिजली गर्मी रोशन के द्वारा यह लापरवाही भर्ती गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।