
लुधियानाः जिल में कुछ दिन पहले शिव सेना नेता संदीप गोरा थापर पर सरेआम निहंग बाणे में सिंहों द्वारा तलवार से हमला कर घायल कर दिया गया। इस घटना को लेकर हिंदू नेताओं में भारी रोष भी पाया गया था। वहीं अब शिवसेना नेता की सिक्योरिटी में पुलिस ने बढ़ौतरी कर दी है। इस घटना के बाद पुलिस ने 3 सुरक्षा कर्मचारी मुहैया करवाए है। हालांकि घटना के दौरान थापर के साथ उस समय भी एक सुरक्षा कर्मी मौजूद था।
वहीं सिक्योरिटी में बढ़ौतरी होने के मामले में गोरा थापर की धर्मपत्नी रीटा थापर ने एडीजीपी अर्पित शुक्ला, पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल और डीसीपी लुधियाना को वॉट्सऐप के जरिए पत्र लिखा है। जिसमें हिंदू नेता की पत्नी ने सुरक्षा कर्मचारियों को फिजिकल फिट न होने के हवाला दिया है। वहीं पुलिस अधिकारियों के लिखे पत्र में हिंदू नेता की पत्नी ने लिखा है कि हमारे परिवार की सुरक्षा वापस ले ली जाए।
क्योंकि उन्हें जो सुरक्षा कर्मचारी प्रशासन ने मुहैया करवाए है वह अपने काम में कोताही बरत रहे है। पत्र में रीटा ने कहा कि 3 सुरक्षा कर्मचारियों में से 1 नदारद रहता है। बाकी के दो कर्मचारी शारीरिक रूप से अनफिट है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कर्मचारियों के बदलने को लेकर 5 दिन पहले हिन्दू संगठन ने डीसीपी से मुलाकात भी की थी।