लुधियाना: बुड्ढा दरिया के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी और विधायक अशोक पराशर पप्पी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे है। विधायक गोगी बुड्ढा दरिया की सफाई करवाने को लेकर मीडिया में बयान जारी किया था कि पंजाब विधान सभा सैशन दौरान मुद्दा उठाने चाहते थे, लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं मिला।
इस मामले को लेकर जब पत्रकारों ने विधायक अशोक पराशर पप्पी सवाल पूछे तो उन्होंने कहा कि विधान सभा में सभी को मुद्दे पर बोलने का अवसर मिलता है। गोगी इस मुद्दे पर खुद बोलना नहीं चाहते थे। बोलने से किसी को रोका नहीं जाता चाहे वह विपक्ष और या सत्ता पक्ष का विधायक हो।
पप्पी ने कहा कि यदि किसी विधायक ने अफसरों के खिलाफ आवाज उठाई है तो ये अच्छी बात है। इससे पहले की सरकारों में तो किसी अधिकारी से कोई जवाब तलबी तक नहीं होती थी। न ही कोई सीएम कार्यों का देख-रेख करता था। यदि गुरप्रीत गोगी ने अफसरों के खिलाफ आवाज उठाई है तो ये उनका अच्छा कदम है।