लुधियानाः शहर के फेस 3 से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहा 3 साल की मासूम बच्ची की कार के निचे आने से मृत्यु हो गई। इस हादसे से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। जिसे देख गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बच्ची के परिवार के मुताबिक जब यह हादसा हुआ तब बच्ची खेल रही थी। तभी अचानक बच्चे की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसके बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। कुछ ही दुरी पर जब लोगो ने उसे पकड़ा तो एक घंटे तक बहस बाजी होती रही। जिसके बाद जब बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गाड़ी के ड्राइवर ने बताया कि वह फेस 3 आर्मी एन्क्लेव में दवा खरीदने आया था। जब दवा लेकर बाहर आया तो बच्चा कार के नीचे था। वह कार स्टार्ट कर जाने लगा तो इस दौरान बच्चा कार के नीचे आ गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।