कपूरथलाः सर्दी बढ़ने के साथ-साथ शहर में चोरी की वारदातें भी बढ़नी शुरू हो गई है। वहीं देर रात को बाइक सवार नकाबपोश चोरों ने विभिन्न एरिया में एक ही बार में 5 दुकानों को निशाना बनाया। चोर सर्दियों के तोहफे सूखे मेवों काजू, बादाम, पिस्ता, एनर्जी ड्रिंक समेत लाखों रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर गए। सभी घटनाएं वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। चोरी की घटनाओं की सूचना मिलते ही थाना सिटी पुलिस ने सभी दुकानों पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जिससे चोरों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे धकेला जा सके। इसकी पुष्टि डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने की है। मिली जानकारी के अनुसार मार्कफेड चौंक के नजदीक आधी रात के बाद 2 बजकर 37 मिनट पर दो बाइक सवार नकाबपोश चोरों ने लोहे की रोड की मदद से हैप्पी बेकरी का शटर तोड़कर हजारों की नकदी चोरी की है। बेकरी मालिक अमनदीप सिंह ने बताया कि रविवार रात लगभग 10 बजे वह रोजाना की तरह बेकरी बंद कर चले गए थे। लेकिन जब सुबह लगभग 6 बजे शॉप पर आए तो देखा दुकान का मुख्य शटर बीच से किसी ने तोडा हुआ था। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी की जांच की तो एक चोर अंदर गले में पड़े रुपये चुरा रहा था।
उन्होंने यह भी बताया कि चोर गल्ले में पड़े लगभग 15 हजार के सिक्के और अन्य रुपये चुरा कर ले गए। वहीं, दूसरी तरफ अमृतसर रोड पर स्थित मैसर्ज काला सिंह कुलजीत सिंह किराना स्टोर पर चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की गई। किरयाना स्टोर मालिक मनजीत सिंह ने बताया कि चोरो ने लगभग सवा लाख कैश तथा काजू, पिस्ता, बादाम और एनर्जी ड्रिंक के केन चोरी किए है। यह घटना भी स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हुई है। इसके अलावा अमृतसर रोड पर ही सलवान पेंट स्टोर और सूर्या प्लाई शॉप के मालिक धीरेन सलवान ने बताया कि उनकी दोनों दुकानों से चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की है, जिसमें हजारों रुपये का सामान चोरी हुआ है।
इसके अलावा सुल्तानपुर रोड पर स्थित एक सरिया की दुकान पर भी चोरों ने हजारों रुपये की चोरी की है। शहर में जहां एक ही रात में पांच दुकानों में चोरी होने से दहशत का माहौल हैं, वहीं पुलिस की चुस्ती पर भी सवालिया निशान लग रहा है। पुलिस सभी घटनास्थल पर पहुंच सीसीटीवी के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुट गई है। थाना सिटी के एसएचओ एसआई राकेश कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच तेज कर दी गई है। पुलिस टीमों की ओर से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें काबू कर लिया जाएगा। वहीं सर रोड पर ही सालवन पेंट स्टोर और सूर्य प्लाई शॉप के मालिक धीरेन सालवन ने बताया कि उनकी दोनों दुकानों से चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की है। हजारों रुपए कीमत का सामान चोरी हुआ है। इसी प्रकार सुल्तानपुर रोड पर स्थित एक सरिया की दुकान पर भी चोरों ने हजारों रुपए की चोरी की है। शहर में एक ही रात में 5 दुकानों में चोरी होने से दुकानदारों में दहशत का माहौल है।