जालंधरः आदमपुर एयरपोर्ट पर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया जिसके बाद बम को डिस्पोजल करने वाली टीम को मौके पर बुलाया गया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने एयरपोर्ट को खंगालना शुरू कर दिया। बाद में पता लगा कि सोमवार को आदमपुर से हिंडन, श्री नांदेड़ साहिब और बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में जाने वाला पैसेंजर गलती से अपना एक बैग एयरपोर्ट पर भूल गया था। फ्लाइट उड़ने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने बैग देखा तो तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों और एयरफोर्स के ऑफिसर्स को भी सूचित किया।
लावारिस बैग मिलने के बाद बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल टीम ने बैग कब्जे में लिया और बैग की जांच शुरू की। जब बैग की तालाशी ली गई तो उसमें से किसी पैसेंजर के कपड़े और दवाइयां निकलीं जिसके बाद बम डिटेक्शन टीम ने क्लियरेंस सर्टिफिकेट भी दिया।एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पड़ताल कर यात्री का पता कर कागजी कार्रवाई करने के बाद बैग उसे सौंप दिया गया।
बता दें कि पिछले हफ्तों आदमपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट के अंदर और एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना के चलते कई बार सर्च ऑपरेशन चलाया जा चुका है। जिसके कारण आदमपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी, एयरफोर्स की तरफ से कई तरह की पाबंदियां भी जारी की हुई है।