जालंधर: शहर के गोराया एरिये के बस स्टैंड के पास पंजाब रोडवेज की बस का टायर फटने की खबर सामने आई है। इस हादसे में बस में सवार यात्री घायल हो गए। बस चालक बलकार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृतसर 2 डिपो की बस जो अमृतसर से पिहोवा हरियाणा जा रही थी, जब बस गोराया बस स्टैंड से चली तो कुछ मीटर की दूरी पर बस का पिछला टायर फट गया, जिसके कारण जोरदार धमाका हुआ और बस का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के टैक्सी चालकों ने तुरंत बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि बस में करीब 72 यात्री सवार थे, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल थे। घायल लड़कियों में से एक पिम्स जालंधर की छात्रा है जबकि दूसरी नौकरी से अपने घर पटियाला लौट रही थी। हादसे की सूचना मिलने पर एस.एस.एफ. के इंचार्ज सर्वजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे ओर 108 एम्बुलैंस की मदद से एक घायल को फिल्लौर अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जबकि दूसरी को गोराया के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया।