
कमिशनर को सौंपी रिपोर्ट, पर्चा दर्ज करवाने की तैयारी..
जालंधर/अनिल वर्मा। पुरानी सब्जी मंडी चौंक के समीप जिस इमारत की पहली मंजिल को बिल्डिंग विभाग ने सील किया था दुकान मालिक की ओर से सील तोड़ कर दूसरी मंजिल पर लैंटर डाला जा रहा था जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर एटीपी विनोद तथा बिल्डिंग इंस्पैक्टर दिनेश जोशी पहुंचे और काम बंद करने के लिए कहा। इतने में वहां मालिक सुभाष सहित तीन अन्य लोग पहुंचे जिन्होने निगम टीम से साथ धक्केशाही तथा गालीगलौच करते हुए भगा दिया। बिल्डिंग इंस्पैक्टर दिनेश जोशी ने कहा कि यह यह इंप्रूवमैंट ट्रस्ट द्वारा बनाए गए बूथ हैं जिनकी पहली मंजिल पर लैंटर नहीं डाला जा सकता है मगर दुकानमालिक की ओर से बीते छ: महीने पहले पहली मंजिल पर लैंटर डाल लिया गया था जिसके बाद मौके पर बिल्डिंग इंस्पैक्टर अजीत शर्मा की रिपोर्ट के आधार पर निगम कमिशनर के आदेशों के बाद इसकी पहली मंजिल को सील कर दिया गया था अब यहां सील तोड़ कर दूसरी मंजिल पर लैंटर डाला जा रहा था। जब मौके पर जायजा लेने के लिए एटीपी विनोद कुमार पहुचे तो दुकान मालिक सुभाष ने तीन अन्य व्यक्तियों के साथ मिल कर टीम के साथ धक्केशाही कर गालीगलौच किया जब टीम ने विरोध किया तो मौके पर आस-पास के दुकानदार इकट्ठे हो गए मामला शांत करवाया।

इस मामले में बिल्डिंग इंस्पैक्टर दिनेश जोशी ने एमटीपी मेहरबान सिंह के माध्यम से कमिशनर करनेश शर्मा को बिल्डिंग मालिक सहित अन्य लोगों के खिलाफ कानूनी कारवाई करने के लिए रिपोर्ट पेश कर दी है। एमटीपी मेहरबान सिंह ने बताया कि मौके पर अभी भी काम चल रहा है इसकी तस्वीरें लगाकर फाईल कमिशनर साहिब को भेज दी गई है। आदेश मिलने के बाद पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा और सरकारी काम में बाधा डालने तथा मुलाजिमों के साथ धक्केशाही करने वालों के खिलाफ कारवाई करने के लिए पुलिस कमिशनर को भेजा जाएगा।
बता दें कि बीते दो साल पहले फगवाड़ा गेट के नजदीक पार्क के सामने एक रिहायशी मकान की रिपेयर को लेकर भी बिल्डिंग इंस्पैक्टर दिनेश जोशी के साथ पूर्व मेयर सुरेश सहगल ने हाथपाई की थी जिसके बाद मौके की वीडियो वायरल होने के बाद तत्कालीन कमिशनर के आदेशों के बाद सुरेश सहगल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी जिसका मामला अभी भी अदालत में चल रहा है।
