जालंधरः पठानकोट चौक के पास शहीद बाबा दीप सिंह नगर में चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक शहीद बाबा दीप सिंह नगर में बुधवार देर रात बंद घर को निशाना बनाया गया। चोरों ने बंद पड़े घर का ताला तोड़कर सामान चुराया और अंदर खड़ी स्कूटी लेकर फरार हो गया। जब रास्ते में स्कूटी का पेट्रोल खत्म हुआ तो चौर स्कूटी को संतोखपुरा के पास छोड़कर और सामान लेकर फरार हो गए। चोर इतना शातिर था कि उसने वारदात से पहले घर का ताला तोड़ पड़ोसियों के गेट पर लगा दिया ताकि वे बाहर न आ सकें।
इस चोरी की घटना का पता तब लगा जब पड़ोसी सुबह अपना दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन ताला फंसा होने से यह नहीं खुला। बाहर निकलने के बाद उन्होंने चोरी की सूचना मकान मालिक और पुलिस थाना नंबर आठ को दी।
शहीद बाबा दीप सिंह नगर के रहने वाले दीप नारायण ने बताया कि यह घर उनके बड़े भाई शेष नारायण का है। वह काम के सिलसिले में कई दिनों से यूपी गए हैं और घर बंद पड़ा था। उन्हें पड़ोसियों ने फोन किया कि भाई के घर में चोरी हुई है। थाना आठ के जांच अधिकारी एएसआइ गुरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस ने जांच के बाद संतोखपुरा में सड़क किनारे खड़ी स्कूटी बरामद करके उसे कब्जे में ले लिया है। जल्द चोरों की पहचान कर उन्हैं गिरफ्तार कर लिया गया।