जालंधर: अवैध शराब की तस्कर करने वालों पर नकेल कसते हुए थाना लांबड़ा की पुलिस ने 12 बोतल सहित शराब बेचने वाले तस्कर को काबू किया है। इस सबंधी जानकारी देते डी. एस.पी. करतारपुर सुरेन्द्र पाल धोगड़ी ने बताया कि ए.एस.आई. करनैल सिंह पुलिस पार्टी सहित गांव सम्मीपुर से धालीवाल कादियां की तरफ जा रहे थे तभी एक व्यक्ति एक्टिवा पर सवार होकर आ रहा था और पुलिस पार्टी को देख कर अचानक घबरा गया ओर भागने लगा।
पुलिस ने युवक को पकड़कर उसकी एक्टिवा की तालाशी ली ओर एक्टिवा पर रखी 12 बोतल अवैध शराब बरामद की ओर आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। शराब की तस्करी के आरोप में पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरिन्द्र उर्फ सन्नी पुत्र राजकुमार निवासी गुलमेहर कालोनी, थाना भार्गव कैंप के रूप में हुई।