जालंधरः अवैध शराब की सप्लाई करने के मामले में थाना लांबड़ा की पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड के बाद बुधवार को जेल भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पिछले 35 वर्षों से शराब तस्करी का काम कर रहा है।
थाना लांबड़ा के एसएचओ ने बलवीर सिंह ने बताया कि एएसआई करनैल सिंह पुलिस पार्टी के साथ टी पॉइंट गांव कल्याणपुर में मौजूद थे। तभी गांव कुराली की तरफ से एक व्यक्ति कंधे पर कैनी रख कर आ रहा था जो पलिस को देखकर घबरा गया और भागने लगा जिसपर पुलिस को शक हुआ। पुलिस द्वारा उसकी तालाशी ली गई तो उससे 24 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड ली थी।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर सामने आया कि आरोपी ने 20 साल की उम्र में ही शराब की तस्करी करनी शुरू कर दी थी। आरोपी के खिलाफ सबसे पहले 1999 में जालंधर कमिश्नरेट के थाना-4 में शराब तस्करी का केस दर्ज हुआ था। आरोपी पर एक्साइज एक्ट के तहत कुल 44 केस दर्ज हैं।