जालंधरः महानगर में चोरी का वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं। ताज़ा मामला शहर के गोशाला से सामने आया है जहां पर चोरों एक व्यक्ति की बालियां छीनकर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक वीरवार रात 8:30 के करीब मोटरसाइकिल सवार दुकान मालिक की सोने की दोनों बालियां झपटकर फरार हो गए। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वारदात को अंजाम देकर भागते समय उसके पास पकड़ा हुआ तेज़धार हथियार सड़क पर ही गिर गया। बालियां झपटने से डेयरी मलिक घायल हो गया और कानों से खून बहने लगा।
जानकारी देते हुए भल्ला डेयरी के मालिक सुभाष भल्ला ने बताया कि एक व्यक्ति रात के समय उनकी दुकान पर आया और दही एवं ब्रेड सामान खरीदने लगा। जैसे ही सामान खरीद कर जाने लगा तो अचानक कानों में डाली हुई सोने की बालियां छीनकर बाहर खड़े साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया। भागते वक्त उनका दातर भी सड़क पर गिर गया।