जालंधर, ENS: श्री दरबार साहिब में सेवा निभा रहे पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल पर नारायण चौड़ा द्वारा फायरिंग करने के मामले में केंद्रिय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने तंज कसा था। वहीं इस मामले को लेकर मनोरंजन कालिया ने कहा कि इस घटना की भाजपा ने कड़े शब्दो में निंदा की है। कालिया ने कहा कि दो दिन रवनीत बिट्टू द्वारा नारायाण चौड़ा के लिए की गई टिप्पणी को लेकर नसीयत दी है। कालिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिट्टू साहिब आप पार्टी की नीति को समझे और पार्टी की लाइन से हमें अलग नहीं होना।
उन्होंने कहा कि जब भी कोई बयान देना होता है उस दौरान यह ध्यान रखना चाहिए कि पंजाब के राजनीतिक ताने बाने और धार्मिक भाईचारे पर आंच नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह मानते हुए बिट्टू के दादा पूर्व सीएम बेअंत सिंह का बम बलास्ट में देहांत हो गया था, वह काफी दुखद घटना है। कालिया ने कहा कि आज की घटना को लेकर हम बार-बार पुराने जख्मों को खोदते रहे तो वह भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब ने पहले काफी पीड़ा झेली है। उन्होंने कहा कि कोई भी बयान हमें सोच समझ कर देना चाहिए ताकि भाईचारे और प्रेम में कोई आंच ना आए।
वहीं नायारण चौड़ा को सिख पंथ से बर्खास्त करने के मालमे में कालिया ने कहा कि अगर वह ऐसा निर्णय लेते है तो वह ठीक है। उन्होंने कहा कि अगर शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी ऐसा निर्णय लेती है तो वह उचित है। वहीं भाजपा के नगर निगम चुनाव को लेकर कालिया ने कहा कि 3 साल आप पार्टी को सत्ता में आए हो गए है, लेकिन उन्होंने कहा कि अब लोगों को सोचना चाहिए कि आप पार्टी ने क्या जालंधर और पंजाब को दिया है।
कालिया ने कहा कि नगर निगम चुनाव आप पार्टी अपनी मर्जी से नहीं करवा रही। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के हस्ताक्षेप के बाद नगर निगम चुनाव का ऐलान किया गया है। कालिया ने कहा कि आप पार्टी के पास पूरे उम्मीदवार भी चुनाव लड़ाने के लिए मौजूद नहीं है। कालिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार चुनावों में लोग भाजपा को भरपूर प्यार देंगे और इस बार भाजपा पार्टी का मेयर बनेगा।