जालंधर, ENS: नगर निगम चुनावों को लेकर बिगुल बज गया है। इसी के साथ कॉड ऑफ कंडक्ट भी लग गया है। वहीं चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद लाइसेंसी असलहा जमा कराने के लिए ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने आदेश दे दिए हैं। इस दौरान ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि असलहा जमा करवाने में देरी करने पर लाइसेंस धारकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि अगर समय रहते हथियार नहीं जमा होते तो लाइसेंस धारकों के वेपन कब्जे में लेकर लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। 8 दिसबंर को चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग ने लाइसेंस धारकों को अपने हथियार तय समय सीमा के अंदर जमा कराने के निर्देश दिए हैं।
ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने कहा कि फिलहाल लाइसेंस धारकों से अपील की जा रही है कि वे जल्द ही अपने हथियार जमा करा दें, इसके बाद जमाकर्ताओं से कारण जानने और सही कारण पता चलने के बाद ही हथियार जमा कराए जाएंगे। हथियार जमा नहीं करने वाले लाइसेंस धारकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव के मद्देनजर सभी हथियार जमा करा लिये जायेंगे। लाइसेंस धारकों को चुनावों के खत्म होने के बाद ही हथियार वापस दे दिए जाएंगे।