
जालंधर, ENS: 66 फुटी रोड़ पर नशे के खिलाफ एसटीएफ की टीम ने 2 तस्करों को हेरोइन सहित काबू किया है। मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड करके दोनों व्यक्तियों को काबू किया है। सूत्रों के अनुसार दोनों तस्कर 66 फुटी रोड़ पर स्थित इलाके में नशे के सप्लाई करने के लिए आए थे, जिसकी सूचना पुलिस को पहले से मिल गई थी। हेरोइन की खेप के साथ दोनों को काबू करके एसटीएफ की टीम साथ ले गई है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसटीएफ के अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि एएसआई अमनदीप सिंह क्यूरो माल के पास खड़े थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि वहां पर डिजायर गाड़ी में 2 युवक बैठे हुए है। अगर उनकी तालाशी ली जाए तो नशीला पदार्थ उनसे बरामद हो सकता है। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर युवकों की तालाशी ली, लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ। जब गाड़ी की तालाशी ली गई तो कार से 353 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जिसके बाद घटना की सूचना डीएसपी को दी गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान साहिल और राजवीर निवासी फोलड़ीवाल के रूप में हुई है।