
जालंधर, ENS: Kulhad Pizza Couple को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, देर रात Kulhad Pizza Couple के घर के बाहर युवकों ने भद्दे कमेंट करके जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि युवकों द्वारा गलत शब्दावली का इस्तेमाल किए जाने को लेकर Kulhad Pizza Couple ने मोहल्ला वासियों को इकट्ठा कर लिया। इस दौरान वहां पर जमकर हंगामा शुरू हो गया।
कपल ने आरोप लगाया है कि वह अपने कमरे में बैठे थे, इस दौरान उन पर भद्दे कमेंट किए गए। सहज का कहना है कि उसने घर से बाहर निकलकर युवकों को गलत शब्दावली का इस्तेमाल करने पर रोका। इतने में उनके साथ युवकों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। सहज का कहना है कि जिस लड़के द्वारा ऐसा किया गया, न मैं उसे जानता हूं और ना ही कभी देखा था। हालांकि मोहल्ला वासियों ने कहा- जिस युवक पर आरोप हैं, वह एक नाबालिग था।
गौर हो कि कुल्हड़ पिज्जा दंपती की कार पर करीब दो माह पहले हमला भी हुआ था। कुछ अज्ञात हमलावरों ने दंपती की कार के शीशे पर पत्थर फेंककर तोड़ दिया था। तब सहज अरोड़ा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर उक्त घटना की जानकारी साझा की थी। सहज ने लाइव होकर कहा था कि अगर किसी की हमसे कोई दुश्मनी है तो समझ में आता है, लेकिन क्या कार से किसी की दुश्मनी थी। पहले ईंट मारकर ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ा गया और फिर लात मारकर कार पर डेंट लगा दिए गए था।