
जालंधर, ENS: थाना बारादरी के अंतग्त आती डिफेंस कालोनी में महिला द्वारा पति को धमकी देकर पैसे हड़पने की घटना सामने आई है। दरअसल, महिला ने पति को आत्महत्या की धमकी देकर 50 लाख रुपये लेकर फरार हो गई। इसके बाद पति से फिर 5 करोड़ की मांग की। जिसके बाद पति ने परेशानी के चलते शिकायत पुलिस को दी और पुलिस ने जांच के दौरान शांति कुंज पटियाला की रहने वाली परेक्षा गुप्ता और उसके पिता ऋषिपाल के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को डिफेंस कालोनी के रहने वाले 33 वर्षीय बासू अग्रवाल ने बताया कि वह ठेकेदार (सड़कें बनाने) का काम करता है। उसकी शादी 2017 में शांति कुंज पटियाला की रहने वाली परेक्षा गुप्ता से हिंदू रीति रिवाजों से हुई थी। शादी के कुछ महीनों के ही पत्नी ने तंग करना शुरू कर दिया था और उसके माता-पिता से गलत व्यवहार करना शुरू कर दिया। 2018 में उसके बेटी का जन्म हुआ। बेटी के जन्म के बाद पत्नी का गुस्सा ज्यादा बढ़ गया और वह बात-बात पर लड़ाई झगड़े पर उतर आती थी। इसी चलते वह अपने मायके चली गई।
पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसे आत्महत्या कर झूठे केस फंसाने और माता-पिता की इज्जत बदनाम करने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की मांग करने लगी। उसने बच्ची के भविष्य के लिए किसी से बात नहीं की, लेकिन वह नहीं मानी, जिस कारण वह डर गया। उसने मार्च 2021 में 20 लाख रुपये पत्नी के खाते में डाल दिए, लेकिन वह फिर उसे परेशान करने लगी तो उसने दोबारा 30 लाख रुपये अप्रैल 2021 में उसके खाते में आरटीजीएस कर दिए। उसने अपने ससुर से बात की तो वह भी उल्टा उसे डराने लगे।
पैसे लेने के बाद पत्नी ने 5 करोड़ रुपये और मांगने शुरू कर दिए। उसने परेशानी की बात परिवार के सदस्यों से की तो सभी से बैठकर बात करने की कोशिश की, लेकिन पत्नी नहीं मानी। वह आखिरी बार घर से जाते समय उसके माता-पिता के पर्सनल लाकर से 2 लाख रुपये की नकदी सहित सोने के गहने लेकर चली गई और फिर पैसों की मांग करने लगी, जिसकी शिकायत उसने पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी। पुलिस ने जांच के लिए बाप-बेटी को बुलाया, लेकिन वह नहीं आए। थाना बारादरी के जांच अधिकारी एएसआइ करनैल सिंह ने बताया कि वह टीम सहित आरोपयों की तलाश में जुटे हुए हैं।