जालंधर, ENS: नगर निगम चुनाव का प्रचार थमते ही वार्ड नंबर 71 में कार से कुछ पेटियां उतारने की वीडियो वायरल हुई है। वहीं कहा जा रहा है कि कार से शराब की पेटियां उतारी जा रही है जो कि बांटी जानी है। हालांकि एनकाउंटर न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पीबी 08 डीजे 1716 से कुछ पेटियां व्यक्तियों द्वारा उतारी जा रही है, जिसको वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर लिया और इसे वायरल कर दिया।
बताया जा रहा हैकि जिस घर में गाड़ी से उतारकर पेटियां रखी जा रही है, वह किसी कांग्रेसी नेता के करीबी का है। वहीं इस वायरल वीडियो से पहले पुलिस को भी घर में कुछ चुनावी सामान रखने को लेकर किसी व्यक्ति के द्वारा सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो घर में महिला मौजूद थी, जिसके बाद पुलिस ने महिला पुलिस को घटना संबंधी सूचित किया। हालांकि घर से शराब मिलने संबंधी पुलिस ने भी कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन इस वायरल वीडियो को लेकर राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है।