जालंधर: महानगर के गांव खैहरा माझा से पूर्व सरपंच के घर सहित 2 अन्य घरों में चोरी करने का मामला सामने आया है। गांव खैहरा माझा के पीड़ित पूर्व सरपंच बलजीत सिंह खैहरा ने बताया कि वह किसी कार्य के लिए बैंक गए थे, जब वह काम निपटाकर घर वापस आए तो देखा कि गेट की ग्रिल तेजधार हथियार से काटी गई थी व कमरों में पूरा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने बताया कि जब वह घर के अंदर घुसे तो चोर उसे देख कर भाग गया।
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कुछ महीनों पहले भी उनके घर से चोर टूटियां व अन्य सामान चोरी करके ले गए थे। इस संबंध में भी पुलिस को भी शिकायत दी गई थी लेकिन उन चोरों का कोई पता नहीं चला। उन्होंने कहा कि शुक्रवार सुबह ही चोरी की सूचना मंड चौकी की पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस 3 बजे तक पहुंची थी।
वहीं गांव खैहरा माझा की निवासी सुरजीत कौर ने बताया कि घर पर ताला लगाकर अपने रिश्तेदारों के घर गई थी तभी पीछे से चोर ताला तोड़ कर घर से मोटरसाइकिल तथा कीमती सामान चुराकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि उनका लड़का स्पेन में रहता है तथा घर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को वह वहां से देख रहा था। उन्होंने बताया कि स्पेन से फोन आने के बाद वह तुरंत घर पहुंची तो देखा कि मोटरसाइकिल तथा अन्य कीमती सामान व हजारों की नकदी घर से चोरी हो चुकी थी इसके बाद इस घटना की सूचना मंड चौकी पुलिस दे दी गई है।
वहीं गांव खैहरा में तीसरी चोरी के बारे में बताते हुए पीडित जसविंद्र कौर ने बताया कि वह अपने बेटे को मिलने के लिए उसके ससुराल गई हुई थी तथा उसने घर आकर देखा कि घर में काफी सामान बिखरा पड़ा है ओर घर का सारा किमती सामान चोरी हो चुका है। उन्हों इस घटना की जानकारी तुरंग पुलिस को दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि चोर को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है जो इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। जल्द ही चोरों को काबू कर लिया जाएगा।