जालंधरः महानगर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं, आए दिन चोर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहै हैं। ताज़ा मामला थाना-7 के अंतर्गत आते गोल्डन एवेन्यू से सामने आया है, जहां पर एनआरआई के घर से चोर ने पिस्टल, 25 कारतूस, अमेरिकन डॉलर व सोने के गहने चोरी कर फरार हो गया। चोरी का पता चलते ही इसकी शिकायत पुलिस को की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है ओर आरोपियों को ढूंढने के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।
घटना की जानकारी देते हुए गोपाल नगर निवासी ललित महाजन ने बताया कि उनके दोस्त जॉन बंगा पिछले काफी समय से अमेरिका में रह रहे हैं। उनका एक घर जालंधर के गोल्डन एवेन्यू में है, जिसकी सफाई वह नियमित रूप से करवा दिया करते हैं। उन्होंने बताया कि जब वह 10 तारीख को सफाई करवाकर आया थी ओर 20 तारीख को जब फिर से सफाई करवाने के लिए गए, तो देखा कि घर पर लगे ताले टूटे हुए थे ओर कमरे में सारा सामान अपनी जगह पर ही पड़ा हुआ था, लेकिन अलमारी में बना लॉकर टूटा हुआ था।
मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में चोर लॉकर में पड़ी लाइसेंसी पिस्टल, 25 कारतूस, उसका लाइसेंस, अमेरिकन डॉलर व सोने के 15 तोले से ज्यादा के गहने गायब थे। इस चोरी की जानकारी उसने पुलिस कंट्रोल रूम और अपने घर के मालिक को दे दी है।