
जालंधर, ENS: चोरों के खिलाफ भले ही पुलिस सख्ती से कार्रवाई करके उन्हें काबू कर रही है, लेकिन उसके बावजूद चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं ताजा मामला जमशेर खास से जंडियाला मंजकी से सामने आया है। जहां सड़क पर मनिला रिजॉर्ट के सामने स्थित एचपी पेट्रोल पंप से तड़के 1:53 पर चोरों ने तेल के टैंकरों के ढक्कन चोरी कर लिए।
मामले की जानकारी देते हुए पेट्रोल पंप मालिक कुलविंदर सिंह और मैनेजर मिंटू ने बताया कि चोर कुल 13 ढक्कन लेकर फरार हो गए। पीड़ित का कहना है कि चोरों द्वारा चोरी किए गए ढक्कनों में एक ढक्कन का वजन लगभग 50-55 किलोग्राम है। घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। घटना की सूचना मिंटू ने पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।