
जालंधरः पंजाब राज्य के आदमपुर एयरपोर्ट से हिंडन जाने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया है। दूसरे दिन भी ईमेल के जरिये फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है। स्टार एयरलाइन को मिली इस ईमेल के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी सहित पंजाब की सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया गया।
बता दें कि रविवार को दूसरे दिन लगातार आदमपुर सिविल एयरपोर्ट के अंदर और बाहर चेकिंग की गई। हालांकि चेकिंग के दोरान कुछ भी गलत नहीं मिला है, सब कुछ सामान्य रहा। लगातार दूसरे दिन ईमेल के बाद इसे आदमपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सुरक्षा के लिहाज से उच्च स्तरीय मीटिंग में 5 सख्त फैसलों को मंजूरी दी है। इसके तहत बम थ्रेड असेसमेंट कमेटी ने डिसीजन लिया है कि अगले 15 दिन तक कोई भी विजिटर आदमपुर एयरपोर्ट में प्रवेश नहीं कर पाएगा।
इसके अलावा अगले 7 दिनों तक प्री-इंबार्केशन सिक्योरिटी को 100 फीसदी लागू किया जाएगा। इसके तहत जो यात्री आदमपुर पुर से हिंडन, श्री नांदेड़ साहिब या बेंगलुरु जाते हैं या फिर वहां से आदमपुर पहुंचते है, उनका सामान मशीनों के साथ मैनुअली भी चेक किया जाएगा। इसके इलावा पैसेंजर के एयरक्राफ्ट में चढ़ने से पहले दोबारा मैनुअल सामान की चेकिंग होगी। अब एक यात्री का सामान दो बार चेक किया जाएगा। सारे लगेज को खोलकर उसे चेक करना अनिवार्य किया गया है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने स्क्रीनिंग स्टाफ को अलर्ट रहने के लिए कहा है। गौरतलब है कि बीते शनिवार को भी आदमपुर से हिंडन जाने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिला थी जिसेक बाद हिंडन में पूरे एयरक्राफ्ट को चैक किया गया और आदमपुर एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।