
जालंधर, ENS: फिल्लौर के नजदीकी गांव प्रतापपुरा में डेरा राधा स्वामी ब्यास की संगत ने करीब 3.5 एकड़ जमीन में 12 घंटे में नया राधा स्वामी सत्संग घर बना दिया। मिली जानकारी के अनुसार डेरे के निमार्ण को लेकर करीब 2 हजार सेवकों ने अपना योगदान दिया। डेरे के सेवादार गुरप्रीत सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह 6 बजे सत्संग घर का निर्माण शुरू हुआ था, जो शाम 6 बजे तक पूरा हो गया।
गौरतलब है कि डेरे ने इस काम के लिए पर्याप्त इंतजाम किए थे और इस निर्माण को लेकर सेवादार इस तरह काम में जुट गए कि शाम 6 बजे तक उन्होंने 5 हजार वर्ग फीट को कवर कर लिया और 10 फीट ऊंची डिजाइन की दीवार वाला नया सत्संग घर बनाया। वहां से गुजरने वाला हर ग्रामीण इस बात से हैरान था कि अगर यह काम कोई आम आदमी करता तो बड़ी संख्या में राजमिस्त्री और मजदूर लगाता, लेकिन फिर भी निर्माण कार्य को पूरा करने के कई माह लग जाते।
उन्होंने कहा कि इन सेवादारों ने एक ही दिन में काम करके नई प्रतिष्ठा स्थापित की है। इतना ही नहीं निर्माण के दौरान सेवादारों के लिए यहां पर लंगर की भी अच्छी व्यवस्था की गई थी। दूसरी ओर महिलाओं को शौचालय जाने में कोई परेशानी न हो, इसलिए उन्होंने सुबह काम शुरू करने से पहले अस्थायी शौचालय भी बनाए।
सेवादार गुरप्रीत सिंह ने बताया कि इस कार्य में केवल पुरुषों ने भाग लिया और वहां मौजूद सेवादारों ने श्रमिकों के लिए खाने-पीने की उचित व्यवस्था की। इतना ही नहीं इस कार्य के दौरान सेवादारों ने भी पूरी जिम्मेदारी को समझते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि बाजार में आने वाले रास्ते में ट्रैफिक जाम न लगे। वहीं डेरा ब्यास के इस काम की हर तरफ चर्चा हो रही है।