जालंधर, ENS: थाना बस्ती बावा खेल के अंतर्गत आते बाबा बुड्डा जी पुल गिल सर्विस स्टेशन के पास एक्टिवा सवार तीन लुटेरे ने घर के बाहर व्यक्ति पर हमला कर लूट लिया। व्यक्ति ने लुटेरे का विरोध किया तो लुटेरों ने उस पर हमला कर दिया और उसने लुटेरे को पकड़ने की कोशिश की तो वह उसे धक्का देकर नीचे गिरा फरार हो गए और घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसकी शिकायत पीड़ित ने कंट्रोल पर दी।
Jalandhar News: रैनक बाजार के कारोबारी पर हमला कर नगदी छीनकर एक्टिवा सवार लुटेरे फरार#Jalandhar #News #BreakingNews pic.twitter.com/yUZQn72HbF
— Encounter India (@Encounter_India) October 26, 2024
राजा गार्डन के रहने वाले रैनक बाजार के कपड़ा कारोबारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि वह काम से घर लौटने के बाद एक्टिवा को घर के अंदर करने लगा तो उसी दौरान पीछे से आए तीन लुटेरे ने उसकी एक्टिवा के आगे एक्टिवा को लगाकर रोक लिया।
उसने लुटेरे का विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और उससे एक्टिवा छीनने लग पड़े लेकिन वह उन से लड़ता रहा। उसका शोर सुनकर लोगों को आते देख वह एक्टिवा के आगे रखे बैग को लेकर फरार हो गए। उसने बताया कि लुटेरे कम उम्र के लग रहे थे, जिसकी शिकायत उसने कंट्रोल रूम पर दी और मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।