सरेआम मीडिया कर्मियों को सेवा पानी करने की ऑफर करता नौजवान
जालंधर, ENS: 21 दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनावों को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जालंधर में कोड ऑफ कंडक्टर लगा हुआ है। वहीं आज चुनाव प्रचार थमने के बाद देर रात गढ़ा रोड स्थित गोल्डन एवेन्यू फेस-1 के 18 नंबर वार्ड में घर से शराब बरामद होने का मामला सामने आया है। दरअसल, पुलिस ने गुप्त सूचना मिली थी कि हरदीप नामक व्यक्ति के घर में अवैध शराब है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घर में आधार घर में रेड की। मामले की जानकारी देते हुए सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि घर में रेड के दौरान उन्हें टूटी हुई शराब की बोतलों की 2 बाल्टियां बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस अधिकारी का कहना है इस मामले में अभी जांच की जा रही है और जांच के बाद ही पूरी डिटेल दे पाएंगे। वहीं पुलिस के जाने के बाद घर से निकले व्यक्ति ने कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों को रिश्वत देने की भी कोशिश की। रिश्वत देने के दौरान घटना खूब मीडिया कर्मियों ने कमरे में कैद कर लिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति कह रहा है कि वह उनकी सेवा पानी करने के लिए आया है, जब मीडिया कर्मियों ने विरोध करते हुए पूछा कि क्या यह घर आपका है तो व्यक्ति ने कहा कि नहीं इस घर से व्यक्ति नहीं उन्हें सेवा पानी करने के लिए भेजा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मीडिया कर्मियों द्वारा विरोध होता देख व्यक्ति अपनी बातों से मुकर जाता है और सेवा पानी के बारे में भी कुछ नहीं बोलता और वहां से चुपचाप निकल जाता है।