जालंधर, ENS: त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारी निर्मल सिंह की अगुवाई में डॉग स्क्वायड टीम के साथ रैणक बाजार सहित अन्य पुराने बाजारों में चैकिंग गई। इस दौरान थाना 2 और थाना 4 के प्रभारी मौजूद रहे। मामले की जानकारी देते हुए निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मी के नेतृत्व में त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए शरारती अंसनरों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
इस दौरान डॉग स्क्वायड टीम के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि कोई शकी वस्तु बरामद की जाए। हालांकि इस चैकिंग के दौरान कोई शकी वस्तु बरामद नहीं हुई है और ना ही कोई शरारती अनंसर काबू किया गया। निर्मल सिंह ने कहा कि त्यौहारी सीजन में यह चैकिंग पुराने और तंग बाजारों में लोगों के जान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है।
इस चैकिंग के दौरान कई दुकानदारों से पूछताछ भी की गई। वहीं दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर अवैध रूप से कब्जा करने वालों का सामान भी पीछे करवाया गया और दुकानदारों को ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारू ढंग से चलाए रखने के लिए दुकानों के बाहर रखे सामान को लेकर दुकानदारों को चेतावनी दी गई।