जालंधर, ENS: आप पार्टी द्वारा आज रामामंडी चौक पहुंच रही है, जोकि गोल्डन टैंपल पर समाप्त होनी है। वहीं इस यात्रा को लेकर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए है। वहीं इस यात्रा को लेकर रामामंडी पर पवन टीनू पहुंचे। मामले की जानकारी देते हुए पवन टीनू ने कहा कि उप चुनावों में आप पार्टी को एतिहासिक जीत हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा को लेकर लोगों में काफी जोश है। उन्होंने कहा कि अमन अरोड़ा द्वारा निकाली जा रही यात्रा पटियाला के काली माता मंदिर से शुरू होकर अमृतसर के गोल्डन टैंपर में समापन होगी। पवन टीनू ने आगामी नगर परिषद और नगर निगम चुनावों को लेकर कहा कि इसमें भी उनके वालंटियर, वर्कर और नेता मेयर और कौंसलर बनाने जा रहे है।
उन्होंने कहा कि इस चुनावों को लेकर यात्रा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यावाद किया है। वहीं नगर निगम चुनावों को लेकर टीनू ने कहा कि 2022 के चुनावों के बाद से अगर आप पार्टी का रिकार्ड देखा जाए तो आप पार्टी पहले से अधिका मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के साथ कई नए लोग जुड़ रहे है। पवन टीनू ने कहा कि आने वाले समय में कई ओर नए लोग जुड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब को चढ़दी कलां का सूबा बनाने के लिए लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में अरविंद केजरीवाल एक नई उम्मीद लेकर आए है जोकि आम लोगों की खुद की पार्टी है। वहीं पवन टीनू ने सुखबीर बादल के इस्तीफे और सजा को लेकर कहा कि वह चाहते नहीं कि वह उनकी पार्टी के बारे में कुछ भी कहे।
उन्होंने कहा कि अब लोगों को आप पार्टी के रूप में लोगों के मसले हल करने वाली पार्टी मिल गई है। वहीं कांग्रेस द्वारा अकाली दल के बयान को लेकर पवन टीनू ने कहा कि वह दूसरी पार्टी को मजबूत करते करते हुए ही खाई में गिर गए। उन्होंने कहा कि घरानों की राजनीति कांग्रेस बंद करें। उन्होंने कह कि गिदड़बाहा में कांग्रेस के वर्करों ने हजारों पैसे बांटे लेकिन लोगों ने वोटों में उनको जवाब दे दिया है। वहीं दोआबा में 2024 के चुनावों में कांग्रेस की स्थिति को लेकर पवन टीनू ने कहा कि उस दौरान लोगों का नजरिया लोगों का कुछ अलग था। उन्होंने कहा कि सासंद, विधायक और नगर निगम चुनावों में लोगों का वोट डालने का नजरिया अलग होता है।
ऐसे में उन्हे पीएम मोदी का मुद्दा बनाकर उसका फायदा ले लिया था। उन्होंने कहा कि सासंद चरणजीत सिंह चन्नी को सासंद बने हुए 23 महीने हो गए है। टीनू ने कहा कि लोग चन्नी को पहले से ही जानते है कि वह लोगों के काम नहीं करते। उन्होंने कहा कि चन्नी पर पहले भी छेड़छाड़ के मामले चर्चा में रहे है। टीनू ने कहा कि गिदड़बाहा में चुनावी रैली के दौरान चन्नी ने दब्बू कुटेवाली और कालू कुटेवाली कहानी सुनाकर दो वर्गों के लोगों के मनो को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि इसमें खासकर चन्नी ने महिला जाति को नीचा दिखाने की कोशिश की थी।
टीनू ने कहा कि इससे पहले चन्नी ने धार्मिक शख्सियत के मुंह पर गलत तरीके से हाथ लगाकर चले गए थे। टीनू ने कहा कि उससे पहले चन्नी मी-टू के मामले में विवादों में रह चुके है। टीनू ने कहा कि स्कूल गर्ल के साथ छेड़छाड़ के भी दोष लगे थे। टीनू ने कहा कि लोगों ने चन्नी को वोटे नहीं दी बल्कि लोगों के सविधान को देखते सविधान के हक में वोट दी थी। टीनू ने कहा कि अब वह सांसद में कैसी बाते कर रहे है यह सबकुछ लोग देख रहे है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में दोआबे के लोग कांग्रेस को ठोकवां जवाब देंगे।