जालंधर, ENS: राज्य चुनाव आयोग द्वारा 21 दिसंबर को होने वाले नगर निगम जालंधर चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला चुनाव पदाधिकारी-कम -डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि शहर में नामांकन को उचित ढंग से संपन्न करवाने के लिए राज्य चुनाव आयोग द्वारा 12 रिटर्निंग अधिकारियों और 12 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 1-7 के लिए नामांकन पत्र कार्यकारी इंजीनियर जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा जे.आई.टी. जालंधर द्वारा प्राप्त किए जाएंगे। इसी तरह वार्ड 8-14 के लिए पर्यावरण इंजीनियर पी.पी.सी.बी. जितेंदर सोनी द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय पी.पी.सी.बी. वार्ड दूसरी मंजिल, मिडलैंड फाइनेंस सेंटर में , वार्ड नंबर 14-21 के लिए ई.ई.में दविंदर सिंह द्वारा अपने कार्यालय में बिस्ट दोआब नहर, कपूरथला चौक के पास, 22-28 के लिए , ई.ई. पब्लिक हेल्थ द्वारा जे.डी.ए. में , वार्ड 29-35 के लिए ईई जल आपूर्ति एवं स्वच्छता ईई, जसकरण सिंह द्वारा जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मैनब्रो चौंक में ,वार्ड 36-42 ई. ई. सरताज सिंह कपूरथला चौक पर खनन एवं भूविज्ञान कार्यालय में, वार्ड 43-49 के लिए ई.ई. चरणजीत सिंह बचत भवन डीसी कॉम्प्लेक्स में, वार्ड 50-56 ई.ई. इलेक्ट्रिक डीवीजन पीडब्ल्यूडी के लिए राजेश चानन ,वार्ड 57-63 के लिए ईई जल आपूर्ति एवं स्वच्छता, नवजोत सिंह द्वारा , वार्ड 64-70 के डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी समितियां गुरविंदरजीत सिंह द्वारा, वार्ड 71-77 के लिए ई. ई. पंजाब मंडी बोर्ड में दलजीत सिंह चौधरी द्वारा वार्ड 78-85 के लिए नामांकन संजय कुमार, जिला नगर योजनाकार द्वारा जिला प्रशासनिक परिसर कमरा 303, तीसरी मंजिल,जालंधर में प्राप्त किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी रिटर्निंग अधिकारियों की सहायता के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी नियुक्त किए गए है। सभी आर.ओ. व ए.आर.ओ. के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को नगर निगम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए पूरी लगन से अपनी ड्यूटी निभाने को कहा। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव स्टाफ को आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार पहले ही पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
उन्होंने अधिकारियों को चुनाव उचित ढंग से संपन्न करवाने निर्देश दिए। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के दफ्तर में 12 दिसंबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जमा किए जा सकते है। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 13 दिसंबर को होगी और 14 दिसंबर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना होगी।