
जालंधर, ENS: पंजाब में ट्रैवल एजेंट द्वारा ठगी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। व हीं आज DGP लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला शहर में पहुंचे, जहां ट्रैवल एजेंटों को लेकर अर्पिल शुक्ला ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ जल्द कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने क्राइम और नशे पर नकेल कसते हुए कारर्वाई करने का आश्वासन दिया। अर्पित शुक्ला ने कहा कि आज वह जालंधर रेंज के 3 जिलों सहित कपूरथला, होशियारपुर और जालंधर देहात के अधिकारियों के साथ नशे और क्राइम को लेकर मीटिंग की गई। इसी के साथ क्रिमिनल रिकार्ड की जांच की जा रही है, जिसमें पेडिंग मामलों को लेकर आदेश जारी की गई।
इसमें स्नेचिंग और थ्रेट कॉल के मामलों की बढ़ौतरी को देखते हुए उस पर नकेल कसने के लिए प्लान बनाया गया। वहीं ट्रैवल एजेंटों को लेकर डीजीपी ने कहा कि डीजीपी गौरव यादव की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया गया है, जिसकी अगुवाई सीनियर अधिकारी प्रवीण सिन्हा कर रहे है। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में कोई शिकायत आएंगी तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि जिन ट्रैवल एजेंटों और इमिग्रेशन के पास लाइसेंस नहीं उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। वहीं ट्रैवल एजेंटों और इमिग्रेशन से परेशान लोगों से डीजीपी ने अपील की है कि अगर उनके एजेंट द्वारा धोखाधड़ी की जाती है या थ्रेट किया जाता है तो वह पुलिस से संपर्क करें और पुलिस उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेंगी।
दूसरी ओर अमेरका से डिपोर्ट हुए हरियाणा के व्यक्ति ने अपने जिले में जालंधर के ट्रैवल एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में देहात का पवित्र सिंह गिरफ्तार किया गया है और उसने 3 अन्य व्यक्तियों के नाम बताए है, जिसमें कपूरथला, जालंधर और फगवाड़ा के व्यक्ति है। इस मामले को लेकर डीजीपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले को लेकर एसआईटी अमेरिका से डिपोर्ट हुए यात्रियों से पूछताछ करके ट्रैवल एजेंटों की डिटेल खंगाल रही है। वहीं डिपोर्ट होने के मामले में अब तक 10 लोगों ने शिकायत दी है, इस मामले को लेकर डीजीपी ने कहा कि वह सभी लोगों से संपर्क कर रहे है।
वहीं श्रीलंका के टूरिस्ट को किडनैप करने के मामले में गिरफ्तार अंकित डोंकर द्वारा जालंधर सहित कई लोगों को रूस में अवैध तरीके से भेजा गया और उन्हें वहां की आर्मी में भर्ती करवाया गया। इस मामले को लेकर डीजीपी ने कहा कि इस मामले में वह ज्यादा कुछ नहीं कह सकते है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर एसएसपी की अगुवाई में जांच की जा रही है। दूसरी ओर केंद्र द्वारा जालंधर के 86 लाइसेंस प्राप्त ट्रैवल एजेंटों की सूची जारी की गई, जबकि भारी मात्रा में जालंधर में ट्रैवल एजेंट मौजूद है, इस मामले को लेकर एडीजीपी ने कहा कि यह मामला डिप्टी कमिश्नर के ध्यान में है और वह लाइसेंस की जांच कर रहे है।