जालंधर, ENS: बाबा बुड्ढा दल द्वारा फिर एक वीडियो जारी करके पगड़ीधारी सिखों को चेतावनी दी गई है। इस दौरान वीडियो में निहंग मान सिंह ने सिर पर पगड़ी पहने वाले अनेक लोगों से दस्तार का मान रखने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिर पर पगड़ी पहनकर उनकी शान रखना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सिर पर पगड़ी पहनकर गंदगी ना फैलाए। इस दौरान मान सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रशासन से भी पगड़ी पहनकर गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है।
वहीं मान सिंह ने कहा कि जो लोग सिर पर पगड़ी पहनकर गंदगी फैला रहे है, उनके तक उसकी वीडियो को पहुंचा दो, कि वह एक बार प्यार से समझा रहे। उसके बाद वह उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। मान सिंह ने कहा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अमृत धारण किया हुआ है, लेकिन वह महिला को लेकर वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है। ऐसे ही कई अन्य लोग भी है जो गलत वीडियो बनाकर वायरल कर रहे है।
मान सिंह ने उन सभी पगड़ीधारी सिखों को चेतावनी दी है कि वह पगड़ी का अपमान ना करें नहीं तो उनके खिलाफ वह सख्त एक्शन लेंगे। इस दौरान कुल्लड़ पिज्जा कप्पल का नाम लिए बिना मान सिंह ने कहा कि वह नहीं चाहते कि किसी भी व्यक्ति की पगड़ी उतरे। उन्होंने कहा कि ना ही वह इस हक में है। मान सिंह ने कहा कि यह मच कोई सोचे की हाईकोर्ट का नाम सुनकर वह चुपचाप बैठ गए है। उन्होंने कहा कि वह जल्द वापिस आएंगे।
बता दें कि हाल ही में मान सिंह द्वारा कुल्हड़ पिज्जा कप्पल के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर सीपी दफ्तर में शिकायत दी गई थी। जिसके बाद प्रशासन ने कुल्लड़ पिज्जा कप्पल से बात करने का आश्वासन दिया था और कहा था कि मान सिंह द्वारा रखी गई बातों को लेकर वह सहज अरोड़ा से बात करेंगे। मान सिंह ने कहा कि पुलिस ने उन्हें कहा था कि अगर नहीं वह बात मानते तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएंगी। निहंग मान सिंह अकाली ने कहा कि कुल्हड़ पिज्जा कल हाईकोर्ट की शरण में पहुंचा और सिक्योरिटी की मांग की। ऐसे में जो लोग भी पगड़ी को दाग लगा रहे हैं, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।