
जालंधर, ENS: देहात से बड़ी खबर सामने आई है। जहां ट्रैक्टर पर स्टंट करने से युवक को रोकना व्यक्ति को भारी पड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार युवक ने स्टंट करने से रोकने के विरोध में युवक ने बुजुर्ग की हत्या कर दी। दरअसल, निज्जरपुर गांव में बुजुर्ग पर ट्रैक्टर से टक्कर मारने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 63 वर्षीय रशपाल सिंह के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि गांव का एक युवक अपने तीन रिश्तेदारों के साथ तेज आवाज में गाने लगाकर और पूरी रफ्तार से गांव में ट्रैक्टर पर स्टंट कर रहा था। जिसे बुजुर्ग द्वारा स्टंट करने से रोका गया। रशपाल ने उसे रोका तो युवक ने ट्रैक्टर से टक्कर मारकर रशपाल को नीचे गिरा दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस ने 4 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।